सभी खबरें
दिल्ली नतीजे लाइव: ब्रेकिंग न्यूज़- नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और चांदनी चौक में भजपा का सूपड़ासाफ

तजा खबर के अनुसार आप ने नई दिल्ली, चांदनी चौक और वेस्ट दिल्ली से भाजपा का सूपड़ासाफ कर दिया है। तीनो जगह आप सभी सीटों में आगे चल रही है। तीनो जगह को मिला 30 सीटें होती हैं और 30 की 30 में आप पार्टी आगे चल रही है। मतलब साफ़ है कि दिल्ली की जनता ने आप को फिर एक बार चुन लिया है। न भजपा न कांग्रेस। सिर्फ और सिर्फ आप।