सरकार का हाथ सिर पर लेकिन फिर भी अंबानी Top-10 अमीरों की लिस्ट से हुए बाहर, इन्हें लिस्ट में लाने के लिए अब इन चीजों को बेच देगी सरकार!!

सरकार का हाथ सिर पर लेकिन फिर भी अंबानी Top-10 अमीरों की लिस्ट से हुए बाहर, इन्हें लिस्ट में लाने के लिए अब इन चीजों को बेच देगी सरकार!!
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- सबसे रईस लोगों में शुमार मुकेश अंबानी अब दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.. मुकेश अंबानी से भारत की नहीं बल्कि एशिया की सबसे रईस लोगों में शुमार है..
आरआईएल टॉप बॉस अंबानी सेग्रेई ब्रिन, लैरी एलिसन के बाद 11 में सबसे अमीर व्यक्ति हैं..
पीएम मोदी के बहुत करीब रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी लिस्ट से बाहर हो जाने की वजह से कभी परेशान भी नजर आए.
बता दें कि देश की सरकार ने इन अमीरों को कई बड़ी प्रॉपर्टीज बेच दी..
विपक्ष लगातार इस बात को लेकर सरकार पर हमला करते चला आ रहा है कि सरकार देश की संपत्ति अंबानी और अडानी के नाम कर रही है. पर फिर भी अंबानी टॉप टेन की लिस्ट से बाहर हो गए..
सवाल ये उठता है कि अब इन्हें वापस लिस्ट में लाने के लिए सरकार आखिर इन्हें अब क्या बेचे…???
देश की ज़्यादा चीजें तो प्राइवेटाइजेशन के बाद इन रईसों के नाम ही है…
ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, अंबानी की वर्तमान संपत्ति $ 76.5 बिलियन (5.63 लाख करोड़ रुपये) है, जो इस वर्ष की शुरुआत में लगभग $ 90 बिलियन (6.62 लाख करोड़ रुपये) से कम है।