धार। आज के दौर में लोगों में सैल्फी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं। लेकिन कई बार लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान भी दावं पर लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल मांडू से सामने आया। जहां गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, एक युवक दोस्तों के साथ ऐतिहासिक अशर्फी महल घूमने के लिए गया, वहां जैसे ही उसने सेल्फी लेना चाहा तो महल के जिस पत्थर पर पैर रखा था वह धसक गया और युवक सीधा 40 से 50 फीट नीचे जा गिरा, जिसे गंभीर अवस्था में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
अशर्फी महल से करीब 40 से 50 फीट ऊंचाई से गिरने पर युवक को गंभीर चोटें आई और हाथ पैर में फ्रैक्चर आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उमरबन निवासी लक्की पिता सुनील उम्र 20 मांडू अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। और दोस्तों के साथ अशर्फी महल में सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हो गया। मामले की जानकारी लगते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे।
साक्ष्य मिटाने पहुंचा विभाग, सुरक्षा के नहीं इंतजाम
इधर पूरे मामले को निपटाने के चक्कर में पुरातत्व विभाग के स्थानीय अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और साक्ष हटाना के फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद कर्मचारीयोन ने पत्थरों को हटाकर जगह को चकाचक कर दिया। आपको बता दें कि पर्यटन स्थल मांडू के ऐतिहासिक महलों से पर्यटको के साथ ऐसी घटनाओं का होना आम बात हो गई है इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। लेकिन तब भी विभाग की ओर से कोई इंतजाम नहीं किये गये।