MP:सदन के बाहर सियासत जारी, कांग्रेस विधायकों के खिलाफ BJP ने दी विशेषाधिकार हनन की सूचना

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की कायर्वाही 13 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सदन के बाहर हंगामा और सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके बाद देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस विधायकों के खिलाफ बीजेपी ने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है। बीजेपी के 20 विधायकों ने सदन को हनन की सूचना दी है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक विजय लक्ष्मी साधो के ख़िलाफ बीजेपी की सूचना है। सूचना में दी गई जानकारी के अनुसार दोनों ही विधायकों ने आसंदी के सामने नारेबाजी की साथ ही कार्य संचालन की नियमावली किताब को भी फाड़कर फेंका। जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने अवमानना को लेकर कार्यवाही का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि बीजेपी के रामेश्वर शर्मा, राम दानगोरे, आशीष शर्मा , राहुल सिंह लोधी समेत कई विधायकों ने हस्ताक्षर किए है। सदन में कांग्रेस विधायक अवमानना का एक नोटिस दे चुके है। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते हुए कांग्रेस ने निलंबन की मांग कर दी थी, तभी नरोत्तम ने सफाई दी थी और खेद व्यक्त कर दिया था।

Exit mobile version