भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षा कराने की मांग को लेकर NSUI ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में रेडक्रॉस हॉस्पिटल से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला। मार्च में सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किये। आपको बता दें कि प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में पिछले 3 साल से कोई परीक्षाएं नहीं हुईं हैं। ऐसे में इसमें घोटाले का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने राजधानी में डेरा जमाया हुआ है। जिसका विरोध करने के लिए सभी पैदल मार्च निकलने के लिए भोपाल के रेड क्रॉस हॉस्पिटल और जेपी अस्पताल में सैकड़ों स्टूडेंट्स इकट्ठा हुए। हालाकिं पुलिस ने रेड क्रॉस के आगे ही युवा साथियों को रोक दिया। जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।
छात्रों का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही और नर्सिंग घोटालों की वजह से प्रदेश के लाखों छात्र परीक्षाओं से वंचित रह गए हैं। पिछले 3 साल से नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हुई हैं, जिसके चलते इन छात्रों का भविष्य अंधकार में है। ऐसे में इनकी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए गए। लेकिन इसके बावजूद अभी तक परीक्षाओं की न जानकारी दी गई और न तिथि घोषित की जा रही है।
आपको बता दें कि पहले भी यह छात्र चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। छात्रों का कहना है कि वो राज्यपाल से मिलकर अब अपनी मांगों का निराकरण चाहते हैं, लेकिन प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग अपनी मनमानी पर अडिग है।