MP: कांग्रेस में दिखी आपसी तकरार! सज्जन वर्मा ने गोविंद सिंह पर कसा तंज

देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस में आपसी तकरार भी देखने को मिलने लगी है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने डॉ. गोविंद सिंह से सवाल पूछा कि क्या उनको विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीएम फेस और हार गए तो क्या वाले बयान को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायक चुनते हैं, विधायक जिसके पक्ष में होते है, उसको मुख्यमंत्री बनाया जाता है। प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरा कमलनाथ ही रहेंगे।गोविंद सिंह जो कहना है कहे, लेकिन आम जनता की भावना कमलनाथ के साथ है।

हिंदुत्व और सिंधिया पर भी बोला हमला
हिंदुत्व को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा कि हम इन जैसे पाखंडी नहीं है, रोज पूजा करके निकलते है। घर से रोटी पूजा करने के बाद खाई जाती है। कितना लालच दे दो, कितना प्रदेश को कर्ज के गड्ढे में डुबो दो, पर जनता अब विश्वास नहीं करेगी। कांग्रेस में बहुत से लोगों के लिए रास्ता खुला है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जो गए है, उनके रास्ते बंद है।

Exit mobile version