MP: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिले में तैनात प्रभारी और सह प्रभारियों से दिखे नाराज, जानिए वजह

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टयों ने कमर कस ली है। साथ ही एमपी कांग्रेस भी जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जिलों में प्रभारी और सह प्रभारी तैनात किए हैं। लेकिन प्रभार वाले जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों के नहीं पहुंचने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ नाराज बताए जाते हैं। कई जिला अध्यक्षों ने इसकी शिकायत कमलनाथ से की है। कमलनाथ को मिली शिकायत में बताया कि कई प्रभारी सह प्रभारियों ने एक बार भी दौरा नहीं किया है। शिकायत के बाद कमलनाथ ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है।

इन बिंदुओं पर मांगी है रिपोर्ट
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीते 3 महीनों में नियुक्त जिला प्रभारी और सह प्रभारी कितनी बार जिले में पहुंचे है। पार्टी और संगठन से जुड़ी गतिविधियों में कितनी बार शामिल हुए है। जिलों में कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित किए गए। 24 घंटे के अंदर सभी जिलों को रिपोर्ट देना होगी। रिपोर्ट आने के बाद निष्क्रिय प्रभारियों और सह प्रभारियों को बदला जाएगा।

Exit mobile version