ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MP: इंदौर में बीजेपी नेता के कार्यालय में लगी आग

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में इंदौर शहर में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बीपेजी नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय में अलसुबह आग लग गई। देखते ही देखते ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग में कार्यालय के अंदर रखा फाइल, सामान धू-धू कर लगने लगा। करीब 4.30 दमकल विभाग और पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। ऑफिस के पास से अवंतिका गैस की पाइप लाइन है। गैस रिसाव के चलते आग लगने का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के सही कारणों का पता लग रही है।