जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार भरस्टाचार रोकने के लिए कई तरह की कवायद कर रही है। लेकिन कुर्सी पर बैठे सरकारी नुमांइदे सरकार की इस योजना को नाकाम करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला जबलपुर जिले से सामने आया हैं। जहाँ खुद एमपीईबी अधिकारी बिजली की चोरी करवा रहे है। जिसे बिजली विभाग की बिजली समस्या निवारण टीम ने उजागर किया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चोरी के तरीके दिखाए गए है। वहीं अधिकारी पर अपने शासकीय मकान में आउट सोर्स कर्मचारी को अवैध तरीक से ठहराने का भी आरोप लगाया गया है।
एमपीईबी के अधिकारी डीई नवनीत राठौर पर आरोप लगा कि वे अपने सरकारी मकान से बिजली चोरी कर रहे है। यहीं नहीं अधिकारी पर आउट सोर्स कर्मचारी को मकान अवैध रूप से ठहराने का भी आरोप लगा है। बिजली चोरी के जानकारी मिलने पर बिजली समस्या निवारण की टीम सरकारी मकान में पहुंची, जहां धड़ल्ले से हो रहे बिजली चोरी का पर्दाफाश किया। आपको बता दें कि किसी भी शासकीय कर्मचारी को सरकार की ओर से दिए गए मकान में अधिकारी या कर्मचारी के अलावा और कोई नहीं रह सकता है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ही बिजली चोरी कर रहे हैं।