MP: डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: आदिवासी छात्राओं से अश्लील हरकत करने का लगा आरोप

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में पदस्थ पूर्व डिप्टी कलेक्टर सुनिल कुमार झा को पाकिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद सुनील झा को स्पेशल न्यायालय में पेश किया गया। एसडीएम पर एट्रोसिटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और 354 की आईपीसी धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर सुनील झा एक हॉस्टल का निरीक्षण करने गए थे। जहां वे आदिवासी बालिकाओं से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन पर बालिकाओं को गलत तरीके से छूने का आरोप है। मामले की शिकायत सोमवार को हुई। देर रात जांच के बाद झाबुआ कोतवाली थाने में छेड़खानी के आरोप में धारा 354, एसटीएससी एक्ट, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एफआईआर के बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर सोमवार देर रात कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनिल कुमार झा को सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version