इछावर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में कांग्रेसियों ने थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि बीते दिनों एक किशोरी का शव जलाशय में तैरता हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। बालिका की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसपुर गांव की एक 14 वर्षीय बालिका का शव पिछले दिनों गांव से करीब 10 किमी दूर झरखेड़ा जलाशय में तैरता हुआ मिला था। परिजनों ने बेटी के हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन इस मामले के 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बावजूद पुलिस मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई।
इसी के चलते सोमवार को पर्वतारोही व युवा कांग्रेस नेत्री मेघा परमार और वरिष्ठ नेता अभय कुमार मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान मेघा परमार ने थाना परिसर में माथा टेककर पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।