भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव की तैयारीयां तेज हो गई है। जिसे लेकर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में आज MP कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और एमपी के नेता मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव को मंथन के बाद नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में कर्नाटक राज्य की तर्ज पर एमपी में भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है।वहीँ आलाकमान ने 150 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की तरह हम मध्यप्रदेश भी जीतने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 150 सीट मिलेगी। बैठक में 12 जून के प्रियंका गांधी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं।