खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में सांप्रदायिक तनाव का मामला सामना आया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के धारा 144 लागु कर दी है। पूरा मामला दोपहर का बताया जा रहा है जब अलग-अलग धर्म के दो युवक और एक युवती एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में चाय पी रहे थे। इसी बात को लेकर मुस्लिम युवती पक्ष के लोगों ने साथ में चाय पी रहे दो हिंदू युवकों को उठाकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों ने लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मामले की जानकारी लगते ही देर रात मामला सांप्रदायिक हिंसा के रूप में बदल गया। देर रात मुस्लिम पक्ष के लोग इकट्ठा होकर शहर के मोघट थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कुछ लोगों ने थाने पर पथराव भी कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक्शन में नजर आई और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। साथ ही पुरे मामले को सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागु कर दी है। सतह ही कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने लोगों से अफवाह ना फैलाने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने कि अपील की है।
खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि दोपहर में दोनोंवहीं ही पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी थी, लेकिन देर रात कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, और थाने पर आकर दबाव बनाया, जिसे पुलिस ने तुरंत ही नियंत्रित कर लिया। शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसलिए शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है।