बड़वानी। मध्यप्रदेश में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर बड़वानी जिले के नर्मदा नदी के बीच में स्थित ऋणकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी लगती ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि जिले में राजघाट पर नर्मदा नदी के बीच में ऋणकेश्वर मंदिर बना हुआ हैं। जहाँ भगवान शिव की लगभग सवा सौ साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी ने बताया कि 1880 में मंदिर की स्थापना हुई थी। और बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा करने आते हैं। यहां पर दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं और मन्नत भी लेते हैं। मूर्ति चोरी की वारदात रात में हुई है। वह रोज सुबह मंदिर आते हैं आज आकर देखा तो मूर्ति गायब थी। फिलहाल बड़वानी कोतवाली पुलिस को मूर्ति चोरी की सूचना दी गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूर्ति चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौका मुआयना करने मंदिर पंहुचा। फ़िलहाल पुरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं मूर्ति चोरी की सूचना के बाद श्रद्धालु भी मंदिर पहुंच रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।