रतलाम। मध्यप्रदेश में बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा हैं। ताजा मामला रतलाम से सामने आया हैं। जहाँ बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर हमला किया है। हालांकि पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर आने में सफल रही। मिली जानकारी के अनुसार सालाखेड़ी रोड पर दिसंबर माह में कुछ लोगों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से दो को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना का मुख्य आरोपी फरार हो गया था। वहीं बीते सोमवार को जब पुलिस आरोपी को पकड़ने बजरंग नगर में गई तो परिवार के सदस्यों ने अचानक हमला कर दिया। हालांकि हंगामे के बीच पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर आने में सफल रही।
पुलिस ने बताया कि 9 दिसंबर को सालाखेड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में रात में कुछ अज्ञात आरोपियों ने तोडफ़ोड़ कर रुपए ले जाने का प्रयास किया था। आरोपी रुपए लेकर जाने में सफल नहीं हो पाए थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपियों की तलाश जारी थी। बजरंग नगर से सोमवार शाम को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी बाला पिता बादाम पारदी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस बाला को गिरफ्तार करने गई तो परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और हमला करने की कोशिश की। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस का विरोध किया। इसके बाद जब लगा कि सफल नहीं हो पाएंगे तो पुलिस के आगे हाथ जोडऩे लगे। हालांकि पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली।