MP:अब होगा चीतों का दीदार: सैलानियों के लिए खुला कूनो नेशनल पार्क

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के रविवार को पर्यटकों के लिए गेट खोल दिए गए है। पहले दिन कूनो पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पूजा-अर्चना कर गेट खोले गए। साथ ही पर्यटकों का माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया। पहले दिन 11 पर्यटक पहुंचे, इस बार चीतों के खुले जंगल में छोड़ने की संभावना के कारण सीजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है।

बता दें, मानसून में कूनो अभयारण्य तीन माह के लिए बंद कर दिया जाता है। पार्क के पीपलवाड़ी ओर अहेरा गेट खोले गए। जबकि मुख्य गेट टिकटोली अभी बंद रहेगा। तीन महीने के इंतजार के बाद रविवार एक अक्टूबर को प्रदेश के अन्य टाईगर रिजर्व के साथ नए टाईगर रिजर्व बनने जा रहे नौरादेही अभयारण्य भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

Exit mobile version