
भोपाल। फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। और सभी फिल्म के डायलॉग्स को लेकर जमकर आलोचना कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। जिसके बाद अब मनोज मुंतशिर ने सभी से माफी मांगी है।
मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर लिखा कि मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुई हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में इस्तेमाल किए गए विवादास्पद संवादों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया। मूवी की कई डायलॉग्स पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के संवाद बदल दिए गए थे।