इंदिरा जैसी महिलाओं के कोख से ही बलात्कारी जन्म लेते हैं :- कंगना रनौत

मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- बॉलीवुड में हमेशा अपने बिंदास, बोल्ड अंदाज़ और तेज़ ज़बान वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान गुस्सा फूट पड़ा।
कंगना रनौत की आगामी फिल्म पंगा (Panga) 24 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के मीडिया ने निर्भया को लेकर कंगना से सवाल पूछे तो उस दौरान वह भड़क उठी।
उनका कहना है कि वकील इंदिरा जयसिंह (Indira Jaysingh) को चार दिन बलात्कारियों के साथ जेल में रहने की सजा देनी चाहिए। बता दें की वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की माँ से बलात्कारियों को माफ़ कर देने की गुज़ारिश की थी। उनके इस गुज़ारिश से निर्भया की माँ आशा देवी (Asha Devi) का गुस्सा भभक उठा था।
आशा देवी ने बताया कि इंदिरा जयसिंह उनसे सुप्रीम कोर्ट में कई बार मिली पर उन्होंने उनसे बात तक नहीं की। और फिर बलात्कारियों के पक्ष में बोलने आ गई।
इंदिरा के ऐसे बयान पर कंगना ने कहा कि इस वक़्त निर्भया (Nirbhaya) के माता पिता की जो हालत है वह उन दोनों से बेहतर कोई नहीं जान सकता।
ऐसे दुष्कर्मियों को चौराहे पर लटका कर पहले मारना चाहिए।
इन बलात्कारियों में एक आरोपी को माइनर श्रेणी में था।
कंगना ने अपने भड़कती आवाज़ में कहा कि वह व्यक्ति माइनर नहीं हो सकता है जो रिप्रोड्यूज़ कर सकता है।
इंदिरा जयसिंह पर भड़कते हुए कंगना ने कहा कि इंदिरा जैसी महिलाओं के कोख से ही बलात्कारी जन्म लेते हैं।