Ind Vs Ban Live update:मैच में हुआ आश्चर्य जनक फ़ैसला। Out खिलाड़ी हो गया Not out.

Ind Vs Ban Live update:मैच में हुआ आश्चर्य जनक फ़ैसला।
Out खिलाड़ी हो गया Not out
Ind Vs Ban Live update:मैच में हुआ आश्चर्य जनक फ़ैसला।
Out खिलाड़ी हो गया Not out..
ऋषभ पंत की गलती पड़ी महँगी,
6 वे ओवर की दूसरी गेंद पर स्टंप आउट हुए लिटन दास ,
थर्ड अंपायर ने करार किया not out।
विकेट के आगे गेंद पकड़ने पर पलटा फैसला।
युजवेंद्र चहल की गेंद पर आगे बढ़कर हिट करने के प्रयास कर रहे लिटन दास चुके और ऋषभ पंथ ने गेंद कलेक्ट कर स्टंपिंग आउट किया।
सब कुछ ठीक था तभी लेग अंपायरिंग पर खड़े शमीनुद्दीन ने थोड़ा विचार किया और फैसला थर्ड अंपायर के पाले में डाल दिया।
रीप्ले में देखने पर पता लगा कि ऋषभ पंथ ने गेंद विकेट से आगे पकड़ लिया था।
आई सी सी के नियम अनुसार विकेट के पीछे गेंद कलेक्ट करने पर ही स्टंप आउट मान्य होता है।
इसलिए थर्ड अंपायर ने इस नॉट आउट करार दिया।
यह नॉट आउट आते ही कमेंटेटर्स आकाश चोपड़ा ने अंपायर के निर्णय का स्वागत किया।
और ऋषभ पंथ की जल्दबाजी बताया।
बहरहाल भारतीय दर्शकों को फैसले से निराश जरूर हुई।
भारतीय टीम 3 T20 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से पीछे है , और यह मैच हार हाल में जीतने का प्रयास करेगा यदि इस श्रृंखला में बने रहना है।