सभी खबरें
Ind vs Sa Live Score : भारत ने 601/5 रन पर किया पारी घोषित , विराट 254 रन बना कर नाबाद रहे
Ind vs Sa Score : Ind vs Sa Score : भारत और द.अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज में दूसरे मैच का दूसरे दिन का खेल जारी हैं। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमे भारत अभी तक 600 /5 रन बना कर अपना पहली पारी घोषित कर दी। जिसमे कप्तान विराट कोहली का 253 रन बना कर नाबाद रहे। इस बार मानों विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा हो। उन्होंने इस पारी में 33 चौके और 2 छक्कों की मदद से 254 रन बना कर नाबाद रहे हैं। इसके साथ ही जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 रन बना कर आउट हो गए। इन दोनों के बीच में 225 रनों की साझेदारी रही।