BJP के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की शादी में हुई हर्ष फायरिंग: दूल्हे के दोस्त को लगी गोली

जबलपुर। ‘सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का’ ये कहावत सच हुई है, मध्यप्रदेश के जबलपुर में, जहां एक बार फिर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गई। भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के बेटे और पार्षद रामसोनकर के साले प्रद्युमन सोनकर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किया, जो जानलेवा साबित हुआ। हर्ष फायर के दौरान दूल्हे के दोस्त को गोली लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर जी मौत हो गई।

ये था मामला
जिले के बेलबाग थाना क्षेत्र के ब्यौहारबाग इलाके में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लगुन समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। बता दें कि ब्यौहारबाग इलाके में रहने वाले अनुष्ठान सोनकर की 26 जनवरी को शादी होनी है। शादी के पहले लगन का कार्यक्रम अनुष्ठान उर्फ मिंटू के घर पर हो रहा था। जिसमें पुलिस लाइन में रहने वाला अनुष्ठान का दोस्त रोहित पिल्लई और भाजपा पार्षद राम सोनकर का साला प्रद्युम्न सोनकर भी शामिल होने पहुंचा था। लगुन के बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। तभी बंदूक से प्रद्युम्न ने दो फायर किए। जिसमें से एक गोली रोहित के सीने में आकर लगी और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। इसके बाद लोग खून से लथपथ रोहित को घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को हादसे की सुचना दी। सूचना मिलते ही बेलबाग थाना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। और घटना स्थल का निरक्षण कर अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ़िलहाल पुरे मामले की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version