खुशखबरी: MP में बड़े स्तर पर होगी यातायात पुलिस की भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। अब प्रदेश में बड़े स्तर पर यातायात पुलिस की भर्ती की जाएगी। यह निर्णय राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीएम ने अधिकारियों को सड़कों के ब्लैक स्पॉट सुधारने के निर्देश दिए है। साथ ही मोबाइल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने, सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारने के लिए कहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की भर्तियां जारी रखी जाए।

cm ने अधिकारीयों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारा जाय। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन देखने या बात करने से होने वाली दुर्घटनाओं को सख्ती से रोका जाए। सड़कों पर आने वाले मवेशियों को घटाने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सीएम शिवराज ने सड़कों पर अतिक्रमण हटाने और बेहतर पार्किंग व्यवस्था के भी निर्देश हैं।

Exit mobile version