सम्भागीय अधिकारी ने कहा,उत्तरपुस्तिकाओं के जांच में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्र का निरीक्षण
मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की कापियों के मूल्यांकन में यदि कोई शिक्षक लापरवाही करता है तो उस पर दंड अधिरोपित किया जाएगा। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। ऐसी बात मूल्यांकन केंद्र महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. में निरीक्षण के समय सम्भागीय अधिकारी इब्राहिम नंद (Ebrahim nand) ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने प्राचार्य प्रभा मिश्रा(Prabha Misra) से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वैल्यूअर की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को नोटिस जारी कर मूल्यांकन केंद्र में उपस्थित होने के लिए कहा था। इसके बाद भी 31 शिक्षक ही पहुंचे। वैल्यूशन के लिए 270 शिक्षकों की तैनाती की गई है। जबकि, सोमवार को 90 शिक्षक थे, मंगलवार को 104 और बुधवार को 135 शिक्षक ही पहुंचे थे। अब बताया ये जा रहा है कि अभी तक 8 हजार ही कापियों की जांच हुई है।
तो क्या स्कूलों की मान्यता की जा सकती है रद्द – :
स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की ऑनलाइन(Onlin) पढ़ाई को प्रतिबंधित कर दिया है। परन्तु कई स्कूल अभी भी पढ़ाई करा रहे हैं। विभाग ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। जिसमें कहा गया है कि स्कूल की मान्यता भी समाप्त भी जा सकती है। जिला शिक्षा विभाग जानकारी जुटा रहा है। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश जाटव(Lokesh jatv) ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए थे। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा(Sunil nema) ने कहा कि यदि कोई स्कूल ऐसी कक्षाएं लगा रहा है तो उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।