भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश में चुनावी सिसायत गरमाई हुई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला।
भाजपा के सात लोग मुख्यमंत्री की शपथ के लिये कपड़ा सिलवाए हुए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथग्रहण कमलनाथ ही करेंगे।
— दिग्विजय सिंह pic.twitter.com/kR2cyZaYOP
— MP Congress (@INCMP) April 12, 2023
बीजेपी में सात लोग सिलवाए कपड़े
दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर के जैसीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए सात लोग कपड़ा सिलवाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सीएम उम्मीदवार की सूची में शिवराज सिंह छोड़ने को तैयार नहीं हैं। भूपेश सिंह तैयारी में है.. भार्गव जी तैयारी में है, नरोत्तम सिंह तैयारी में है. नरेंद्र सिंह तोमर तैयारी में है. कैलाश विजयवर्गीय तैयारी में है..वीडी शर्मा भी तैयारी में है। सात लोग तैयारी में है। कमर कसे हुए हैं। सूट सिलवाए हुए हैं। कब मौका मिल जाए, लेकिन मौका नहीं मिलेगा। शपथ ग्रहण होगी 2023 नवंबर-दिसंबर में तो कमलनाथजी की होगी।