देश के कई राज्यों में फिर से पैर पसारता कोरोना, बीते 24 घंटे में इतने मामलें आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के सबसे अधिक मामले राजधानी दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली में 1354 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 1 मरीज़ की मौत हो गई है।
वहीं, आंकड़ों के अनुसार शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,853 हैं। इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
दिल्ली के अलावा हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र में 188 संक्रमित मिले हैं।
बता दे कि बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 3275 नए मरीज़ मिले हैं। जबकि इस दौरान 55 मरीज़ों की मौत हो गई। भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामले 2.2 फीसदी ज्यादा हैं।
Exit mobile version