कांग्रेस विधायक को आया ठग का कॉल, बोला – आपकी लॉटरी लगी है, मैं KBC से बोल रहा हूं….

छतरपुर। सोशल मीडिया के जरिये लोगों को आये दिन फर्जी कॉल आते रहते हैं। ये ठग आम तोर पर आम व्यक्तियों को टारगेट करते हैं पर अब इसमें आम से खास लोग भी फास्ट नजर आ रहे हैं। तजा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया हैं। जहां छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन को कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फ्रॉड कॉल आया। कॉलर ने 25 करोड़ लॉटरी का झांसा देकर, विधायक की अकाउंट डिटेल्स मांगी। कॉलर ने कहा कि वह मुंबई से बोल रहा है। उसने कहा कि आपकी 25 करोड़ लॉटरी लगी है और आप हमारे बताए नम्बर पर अपने खाते की डिटेल व्हाट्सएप कर दीजिए। जिसके बाद हमारे सर राणा प्रताप आपके खाते में 25 करोड़ की राशि डलवा देंगे। तभी विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन को शक हुआ कि उन्होंने कोई केबीसी में हिस्सा नहीं लिया फिर उनके खाते में लॉटरी के पैसे कैसे आ सकते हैं। बात करते-करते विधायक के साथियों ने बातचीत का वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। ताकि ऐसे फ्रॉड लोगों के चक्कर में कोई ना फंसे। साथ ही विधायक आलोक चतुर्वेदी ने इस बात की शिकायत छतरपुर एसपी कार्यालय में करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। जिस पर एसपी अमित सांघी ने मामले की जांच शुरू करते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।


जालसाजों ने विधायक से पैसे लूटने के मकसद से फ्रॉड कॉल किया था। हालांकि वे इस झांसे में आने से बच गए। लेकिन जालसाज लोग ऐसे ही भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते है। इसलिए ऐसे लोगों से बचने के लिए विधायक ने इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्ड का सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। फ़िलहाल पुलिस जालसाजों की हिस्ट्री निकाल रही है।

Exit mobile version