एक्शन मोड में CM शिवराज: कांग्रेस ने कसा तंज

प्रणय शर्मा, भोपाल। चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक गलियारे में जमकर हलचल शुरू हो जाती है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं। एक बार फिर CM शिवराज ने काम में लारपवाही बरतने पर समाधान ऑनलाइन में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो तहसीलदार की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने और एक प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए है। इसके अलावा छात्रवृत्ति में देरी होने पर दोषी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कन्या विवाह योजना की सहायता राशि अटकी हुई थी, जिसकी शिकायत पर आवेदिका को 51 हजार रूपए की राशि का भुगतान करवाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई की गई।

वहीं प्रदेश में शिकायतों के निराकरण में उच्च प्रदर्शन वाले जिलों में सीहोर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, सिवनी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर और खरगोन शामिल है। वहीं जनता की समस्या हल करने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज स्थिति को सुधारने के लिए कड़े निर्देश देते हैं लेकिन उनके अधिकारी ही उनकी बात को अनसुना कर देते हैं। प्रदेश में शासकीय कामों में लगातार लापरवाही सामने आ रही हैं।

Exit mobile version