
रीवा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू के खिलाफ बाल अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर 7 दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। कांग्रेस नेता पर छोटे छोटे बच्चों से रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ नारेबाजी करवाने का आरोप लगा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये @INCMP के महासचिव गुरमीत सिंह मंगु हैं जो एक चुने हुए सम्मानित विधायक के ऊपर आरोप लगवा रहे हैं। राजनीति में आरोप लगाते हैं पर क्या छोटे बच्चों द्वारा इस तरह से कहलवाना उचित हैं। मैं @NCPCR_ के अध्यक्ष @KanoongoPriyank जी से आग्रह करता हूँ, इसको संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। pic.twitter.com/1ccIDyUW1S
— Gaurav Tiwari (@adolitics) March 16, 2023
भाजपा नेता गौरव तिवारी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ छोटे-छोटे बच्चों का उपयोग कर बच्चों से विधायक के खिलाफ नारे लगवाए। इस वीडियो को आयोग ने संज्ञान में लिया और कलेक्टर को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं आयोग का पत्र जानकारी में आने के बाद राजनीति गरमा गई है। अपने नेता के बचाव में NSUI ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही अपने कार्यक्रमों में बच्चो का उपयोग करती है, अगर गुरमीत सिंह पर कार्रवाई होती है तो मुख्यमंत्री पर भी हो, भाजपा द्वेष भावना रखते हुऐ इस तरह के हथकंडे अपना रही है।