इस कंपनी का बड़ा दावा, सिंगल डोज़ डेल्टा वेरिएंट सहित अन्य वैरिएंट पर काफी असरदार

नई दिल्ली : जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उसके सिंगल डोज (single dose) कोरोना वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) सहित अन्य वैरिएंट पर काफी असरदार हैं।
कंपनी द्वारा ये दावा ऐसे समय किया गया है जब देश में कोरोना के नए वेरिएंट Delta plus ने अपने प्रभाव दिखाने शुरू कर दिया हैं।
कंपनी ने दावा किया है कि जॉनसन एंड जॉनसन सिंगल डोज वैक्सीन से मजबूत न्यूट्रलाइज़िंग बॉडी तैयार करती है और यह समय समय पर एंटीबॉडी बनती जाती हैं।
इतना ही नहीं इसके साथ ही साथ यह vaccine corona के delta varient पर 86% तक प्रभावी हैं। यह vaccine कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के अलावा मौत से भी बचाती हैं।
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी द्वारा कहा गया कि अब तक किए गए आठ महीनों के अध्ययन के मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि सिंगल-शॉट जॉनसन एंड जॉनसन Corona वैक्सीन एक मजबूत न्यूट्रलाइज़िंग एंटीबॉडी तैयार करता है, जो कम नहीं होता है बल्कि समय के साथ एंटीबॉडी तैयार करने में सुधार करता हैं।
जॉनसन एंड जॉनसन का दावा है कि उसकी Vaccine संक्रमण के खिलाफ लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करती हैं।