मध्य प्रदेशहाई कोर्ट ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। यातायात नियमों को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
निजी वाहनों के साथ-साथ व्यावसायिक वाहनों की भी चेकिंग हो रही है। राजधानी भोपाल की बात करें तो पिछले 24 घंटे मे 322 बसों और व्यावसायिक वाहनों की की जांच की है। वहीं हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए बिना मिले वाहन चालकों पर भी चलानी कार्रवाई की गई है। 42 व्यावसायिक वाहन मोटर व्हीकल एक्ट का पालन किए बगैर सड़कों पर दौड़ते हुए मिले, जिन पर कार्रवाई की गई है।
RTO के उड़न दस्ते ने नियमों का पालन नहीं करने पर करीब 1 लाख 42 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं तीन दिन में बिना हेलमेट वालों के 880 चालान बनाए गए है। दोपहिया पर पीछे बैठे पिलियन राइडर के भी 325 चालान काटे गए है। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट लगाए चालकों के पिछले तीन दिन में 309 चालान काटे गए है। बता दे कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एमपी में 50 दिनों तक जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।