नई दिल्ली : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन लंबे समय से बैंकों में 5 दिन का सप्ताह लागू करने की मांग कर रही है। अब इसी मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। UFBU ने चेतावनी दी है की अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो कर्मचारियों 27 जून को हड़ताल पर चले जाएंगे।
9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने कहा है कि सरकार ने अगर उनकी मांग नहीं मानी तो बैंक कर्मचारी एक दिन कामकाज बंद रखेंगे। उनका कहना है कि बैंकों में सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम होना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर की अधिकांश बड़ी कंपनियों में यह नियम लागू है। यूएफबीयू ने अब कहा है कि 5 दिन काम और पेंशन संबंधी उनकी मांगें अगर सरकार ने नहीं मानीं तो सरकारी बैंकों के कर्मचारी 27 जून को हड़ताल पर रहेंगे।
यदि अगर कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में बैंक का काम प्रभावित हो सकता है। ATMs में कैश की कमी हो सकती है, इसके अलावा बैंक से संबंधित कई और कामों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि, ऑनलाइन ट्रांजेक्सन की सुविधा चालू रहेगी।