अंजड : नगर परिषद ने विकाश व सौंदर्य करण के नाम पर केवल दिखावे के आलवा लेटलतीफी और कुछ नही किया है

अंजड : नगर परिषद ने विकाश व सौंदर्य करण के नाम पर केवल दिखावे के आलवा लेटलतीफी और कुछ नही किया है
अंजड से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :- जहां एक ओर बस स्टेशन पर सुभाषचंद्र बोस पार्क की दीवारों को तोड़ दिया और अतिक्रमण करती गमतिया और कुकरमुत्तों की भांति आसपास से इस स्वतंत्रता सेनानी को घेरती ठेले और साइन बोर्डो को हटाने की जहमत नही करी हैं।
रोड चौड़ी करण के नाम पर पूरी सराफा पट्टी केओटले मंदिर की सीढ़ियां की बलि ले ली गई। यह तक कि नगर की सब्जी मंडी तक के हटा दिया गए कारण रोड को चौड़ा करना है। लेकिन सब्जी मंडी के पास का मस्जिद तीन फीट सीढ़ी को नही हटाए गया। नगर के ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के नाम पर पुल का निर्माण किया जा रहा हैं पर पुल एक हिस्साएक घर के ओट में मुँह छिपा रहा है। और दूसरा कोना जर्जर होती वाचन लय के पैरों में गिरा सा प्रतित हो रहा हैं। एवम नगर अंजड में 1 करोड़ की लागत से बनते मुक्ति धाम की बात की जाय तो कम है जो घीमी गति का समाचार बना हुआ है जब से बनना सुरु हुआ है नर्मदा नदी 2 बार तटों पर बने घाटों को डूबा चुकी हैं। पर अभी तक निर्माण कार्य मे कोई तीव्रता नही दिखाई पड़ती हैं।