सभी खबरें
BreakingNews- अदनान सामी का बड़ा बयान – मेरे पिता थे राष्ट्रभक्त ,उन्होनें लड़ी थी "भारत" के खिलाफ लड़ाई

अदनान सामी का बड़ा बयान – मेरे पिता थे राष्ट्रभक्त ,उन्होनें लड़ी थी भारत के खिलाफ लड़ाई
source ANI
अपने पिता के बारे में बोलते हुए अदनान सामी ने कई बातों को स्पष्ट किया है। उन्होनें कहा कि हां
मेरे पिता नें 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के एक फाइटर पायलट की भूमिका में थे। उन्होंने अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाई। उनको देशभक्ति के लिए सम्मानित भी किया गया। कौन सी दुनिया में ऐसा दस्तुर है एक बेटे के ऊपर इल्जाम आप रखते हो उसके बाप के कामों पर।
अदनान सामी ने पद्म श्री पर बयान देते हुए कहा, मेरे वजूद में तो दुनिया में जो भी इसके तासूर होंए मेरी जिन्दगी में इसका कोई असर नहीं होता क्योंकि वो पुराना गाना है ना कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। आप कभी भी सभी को खुश नहीं कर सकते।