आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन: दिग्गज नेता हुए शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आज झाबुआ में समापन हुआ। जिसमें पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। साथ ही युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर झाबुआ में भव्य तैयारियां की गई हैं। यात्रा का नेतृत्व राजु टेकाम और डा विक्रांत भूरिया कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के सीधी से 19 जुलाई से प्रारंभ हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से होती हुई 6 अगस्त को जोबट पहुंची। जोबट से 7 अगस्त को आज सुबह 8 बजे आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकलेगी। जो सुबह 10 बजे झाबुआ के ग्राम कागजर पहुंचेगी। जहां यात्रा का महासमापन कार्यक्रम किया जाएगा।

Exit mobile version