सभी खबरें

नर्मदा नगर में सिरफिरे आशिक ने कार में बैठी युवती को गोली मारी, खुद पर भी चलाई गोली, दोनों घायल, बड़वानी में चल रहा उपचार

नर्मदा नगर में सरफिरे आशिक ने कार में बैठी युवती को गोली मारी, खुद पर भी चलाई गोली, दोनों घायल, बड़वानी में चल रहा उपचार

कुक्षी/मनीष आमले:– आज सुबह करीब 10:45 बजे की बात है की गणपुर चौकड़ी के आगे बड़वानी रोड पर नए पेट्रोल पम्प के पहले करन  मानकर,ने नर्मदानगर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती को देशी पिस्टल से गोली मारी फिर स्वयं को गोली मार ली।

 

 

 

दोनों घायल को उनके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल बड़वानी भेजा गया है। पीड़िता पचोर जिला राजगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्थ होना ज्ञात हुआ है मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पल्लवी की शादी कहीं और होने वाली थी तथा करण का उससे पूर्व में प्रेम प्रसंग था निसरपुर पुलिस द्वारा मामले की जानकारी में जुटी है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button