मध्यप्रदेश न्यूनतम बेरोजगारी दर में शामिल!, CMIE रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भोपाल। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट में न्यूनतम बेरोजगारी दर में मध्यप्रदेश का भी नाम शामिल है। केंद्र और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से 13 लाख हितग्राहियों को लाभ मिला है। इन हितग्राहियों को 67 हजार करोड़ की स्वरोजगार सहायता दी गई है।

CMIE की रिपोर्ट में देश में न्यूनतम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में मध्यप्रदेश का नाम भी शामिल है। अप्रैल 2023 में मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर 3.7% दर्ज की गई है। न्यूनतम बेरोजगारी में मध्य प्रदेश का नाम शामिल होने के बीच सरकार द्वारा लागू की गई कई योजनाएं है। जिससे कई हितग्राहियों को लाभ मिला है। वहीं देश के अधिक बेरोजगारी दर वाले राज्य हरियाणा, राजस्थान, त्रिपुरा, गोवा, बिहार, झारखंड, हिमाचल तेलंगाना जैसे राज्य शामिल है।

Exit mobile version