प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी इलेक्शन मोड में नजर आने लगी है। बीते दिनों हुई खींचतान के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए 70 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी बनाई है। जिसमें मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं को भी जगह मिली है। जिनमें PCC चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम शामिल है।
आपको बतादें कि अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे cwc का गठन करेंगे। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति का गठन होगा। आपको बता दें कि केंद्रीय चुनाव कमेटी ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगाएगी। वहीं सांसद राजमणि पटेल को अंतरराष्ट्रीय मामलों की चर्चा के लिए सदस्य बनाया गया है। कृषि मामलों की समिति में पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ओर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को युवा शिक्षा और रोजगार मामलों की सब कमेटी में शामिल किया गया है।