सभी खबरें
जानिए कौन हैं यह पत्रकार जो हैं ज़िला बदर ,क्या अब होगा न्याय ????
गाडरवारा: जिला बदर अपने आपको कहता है पत्रकार विधायकों सांसदों के प्रोग्राम में दिखाई देता है और अपनी पहचान बनाता है यह है जिला बदर पत्रकार सरवर खान जरीवाला न्यूज़ आईबीएन (2020)
- गाडरवारा में कृषि मंत्री के कार्यक्रम में जिला बदर के मुजरिम का मंच पर चढ़ना बना चर्चा का विषय- गाडरवारा में किसानों के लिए आयोजित ऋण माफी कार्यक्रम मैं मध्य प्रदेश सरकार की कई दिग्गज हस्तियां मंच पर मौजूद थी
- उसी दौरान अचानक जिला बदर का मुजरिम केके कोरी मंच पर पहुंच गया हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने उसे फटकार लगाते हुए नीचे उतार दिया
- परंतु उसका मंच पर चढ़ना कांग्रेस के कार्यक्रम की बड़ी चर्चा का विषय नरसिंहपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में बनता जा रहा है |
नोट :- द लोकनीति इस खबर की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता, इस संबंध में पत्रकारों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में मैसेज चलाया गया था,जिसको लोकल एवं अन्य प्रदेश के पत्रकारों का भी सपोर्ट मिल रहा हैं | हालाँकि इस मामले में अब क्या कार्यवाही होगी ये तो वक़्त ही बताएगा।