पी.चिदंबरम को तत्काल इलाज कराने की ज़रूरत, आंतों में आई सूजन, करीबी सूत्रों ने बताई ये बात
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इन दिनों बीमारी से जुंझ रहे हैं। कांग्रेस नेता क्रोन्स बीमारी से पीड़ित हैं। हालही में उन्हें एम्स भी ले जाया गया था। लेकिन अब उनके एक करीबी सूत्र से पता चला है कि उन्हें तत्काल इलाज की ज़रूरत हैं। जानकारी के अनुसार उनकी आंतों में सूजन आ गई हैं। जिसके बाद अब उनका किसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तत्काल विशेष उपचार कराए जाने की जरूरत है।
खबरों के अनुसार, पी. चिदंबरम क्रोन्स बीमारी (Crohn's disease) से पीड़ित हैं क्रोन्स आंतों में सूजन की एक बीमारी है जो मुंह से लेकर गुदा तक पेट एवं आंत संबंधी तंत्र के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती हैं। इस बीमारी के लक्षणों में पेट में दर्द, दस्त (सूजन गंभीर होने पर खून भी आ सकता है), बुखार और वजन घटना शामिल हैं।
पी. चिदंबरम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उनकी खराब सेहत को देखते हुए इलाज के लिए किसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (में तत्काल भेजा जाना बेहतर होगा।
फ़िलहाल कांग्रेस नेता चिदंबरम आईएनएक्स धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं।