सभी खबरें
MadhyaPradesh – "हनुमान भक्त" कमलनाथ लगाएंगे "जय श्री हनुमान" के नारे कांग्रेस डूबेगी हनुमान की भक्ति में
हनुमान भक्त कमलनाथ लगाएंगे जै श्री हनुमान के नारे कांग्रेस डूबेगी हनुमान की भक्ति में
- हनुमान चालीसा का होगा पाठ
- 30 जनवरी को भोपाल के मिंटो हाल में होगा कार्यक्रम
- गांधी जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर किया जाएगा याद
- हनुमान चालीसा का पाठ के साथ.साथ सवा करोड़ मंत्रों का होगा जाप।
- कांग्रेस होगी भक्तिमय, हनुमान भक्त कमलनाथ और कांग्रेस लगाएगी जै हनुमान के नारे ,होगा हनुमान चालीसा का पाठ
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश की सत्ता में विराजमान कांग्रेस और उसके मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ भक्ति के रंग में रंगनें जा रहे हैं। 30 जनवरी को भोपाल में एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के नेता भक्तिमय होते नजर आएंगे। इस बारे में जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने दी है।
विश्व विख्यात विजय शंकर मेहता होगे शामिल
सवा करोड़ मंत्रों से होगा जाप। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया कार्डिनेटर ने बताया कि हमारी सरकार धर्म को वोट के लिए इस्तेमाल नहीं करती है, कमलनाथ सच्चे हनुमान भक्त है हम महात्मा गांधी जी को उनके महापरिनिर्वाण के दिन याद करेंगे।
यह कार्यक्रम मिंटो हाल में सम्पन्न होगा।