पंचायत चुनाव : देखें नगर पालिका-नगर परिषद के आरक्षण की पूरी लिस्ट

भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले चरण में 25 जून, दूसरे चरण में 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। आदर्श आचार संहिता 15 जुलाई 2022 तक प्रभावशील रहेगी। वहीं, आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बाद नगर पालिका- नगर परिषद के आरक्षण की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है।

नगर पालिका आरक्षण की स्थिति

नगर पालिका में महिला अनारक्षित सीटें-

बैतूल,विदिशा, राजगढ़, पिपरिया, गढ़ाकोटा,पन्ना, खरगोन, बालाघाट, नैनपुर, धर्मपुरी, मुलताई, देवरी,दतिया, गुना, चोरई, मंडीदीप, महिदपुर, बैरसिया, मुलताई,देवरी, दतिया, गुना,वारासिवनी,अमरवाड़ा, नीमच, अंबाह हैं।

नगर परिषद के लिए आरक्षण की स्थिति

SC के लिए आरक्षित नगर परिषद की सीटें – नगर परिषद आरक्षण की स्थिति

ST के लिए आरक्षित नगर परिषद की सीटें – नगर परिषद आरक्षण की स्थिति

OBC के लिए आरक्षित नगर परिषद की सीटें – नगर परिषद आरक्षण की स्थिति

नगर परिषद आरक्षण की स्थिति

महापौर का आरक्षण(जो कि 10 दिसंबर 2020 को हो चुका है

प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौर पद के लिए नया आरक्षण नहीं होगा

नगर निगम/महापौर आरक्षित सीट

Exit mobile version