IND vs ENG: टीम इंडिया ने लगाया जीत का सिक्सर

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है। इस विश्व कप में छठवीं जीत हासिल कर ली है। लखनऊ की स्लो पिच पर पहले खेलने के बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 229 रन बनाए थे। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार 87 रन बनाए। इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

ऐसा लग रहा था कि, इंग्लैंड की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 129 रनों पर सिमट गई। शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके। अब भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं इंग्लैंड का सफर करीब-करीब समाप्त होता दिख रहा है।

अपनी पारी के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा ने 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल ने भी अच्छी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए और लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3, क्रिस वोक्स ने 2, आदिल राशिद 2 विकेट लिए।

 

Exit mobile version