अगर सरकार मुझे सुरक्षा नहीं दे सकती तो साफ बता दे, मैं अपनी सुरक्षा करने में खुद सक्षम हूं : गोविंद सिंह

भोपाल : मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की सुरक्षा में हुई लापरवाही का मामला गरमाता जा रहा है। एक बार फिर गोविंद सिंह ने इस मामलें को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने साफ है कि कहा मुझे सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो स्पष्ट मना कर दे, मैं अपनी सुरक्षा करने में खुद सक्षम हूं।
उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा के लिए सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। सरकार अपने विरोधियों को एक साजिश के तहत नीचा दिखाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा अपराधों की बाढ़ आ गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।

गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को पुलिस प्रशासन ने उन्हें कंडम वाहन और बिना शस्त्र के पुलिस जवान दिए थे।

जिसके बाद उन्होंने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा था की प्रोटोकॉल के दौरान पुलिस ने कंडम वाहन, बिना शस्त्र के सिपाही दिया। सुरक्षा में गंभीर लापरवाही के कारण कभी भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है।

Exit mobile version