कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला चौथा गोल्ड, 92 साल में महिला लॉन बॉल्स टीम ने रचा इतिहास

हाल ही में खबर सामने आ रही है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने चौथा गोल्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, पांचवें दिन महिला लॉन बॉल्स के फाइनल में टीम इंडिया द्वारा साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल में अपना हाथ जमा लिया है ।

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल्स महिला टीम ने कोई मेडल अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है ।

वहीं, हॉकी में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इसके अलावा भारतीय लॉन्ग जंपर श्रीशंकर मुरली और मोहम्मद अनीस ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ शॉटपुट विमेंस में मनप्रीत ने मेडल राउंड में अपनी जगह बना ली है।

वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन भारत द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाया गया । बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने 51 KG वेटकैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वानूआतू के नाम्री बेरी को 5-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं, लॉन बॉल्स में भारतीय विमेंस टीम ने इतिहास रच दिया है।

 

 

 

Exit mobile version