भोपाल : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तरीखों का ऐलान होते ही सियासी पारा अपने सातवें आसमान पर चढ़ चुका है। कांग्रेस लगातार इस चुनाव को लेकर सरकार के खिलाफ हमला बोल रहीं है।
अब इस मामलें में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पंचायत निकाय चुनाव के लिए ताल ठोकी है। गोविंद सिंह ने कहा कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और बीजेपी का सफाया कर देंगे। हम ताल ठोक कर मैदान में उतरेंगे। हम तो 2 वर्ष पहले भी तैयार थे लेकिन बीजेपी ने तब चुनाव नहीं होने दिया।
इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पट करारा निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सरकार के संरक्षण में अपराध कर रहे हैं। बीजेपी के ट्रेंड कार्यकर्ता आतंक फैला रहे हैं। कई घटनाएं सामने आ रही हैं।
गोविंद सिंह ने आगे कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी हैं। ना महिलाएं सुरक्षित हैं ना आदिवासी सुरक्षित हैं।