बागेश्वर धाम सरकार की चुनौती से डरी अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति!

भोपाल। पिछले दो दिनों से बागेश्वर धाम सरकार लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इसके पीछे की वजह नागपुर में हुए एक आयोजन के बाद उनकी दिव्य शक्ति को चैलेंज करते हुए श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री डर गए और समिति के सवालों का जवाब दिए बिना वो भाग गए। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर धाम सरकार के महाराज ने रायपुर में पत्रकार वार्ता कर समिति के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि वे रायपुर में 20 और 21 जनवरी को अपना दिव्य दरबार लगाएंगे जिसमें समिति के लोग आमंत्रित है। और वे समिति के लोगों को नागपुर से रायपुर आने-जाने की टिकट भी देंगे। इतना ही नहीं अपनी राम कथा के दौरान उन्होंने ये भी कह दिया था कि यदि वे अपनी शक्ति समिति के संस्थापक श्याम मानव के सामने सिद्ध कर देंगे तो वे श्याम मानव को हनुमान जी के दरबार में जिंदगी भर गुलाम बनना होगा। हालांकि इन दो दिनों के दिव्य दरबार में समिति के संस्थापक या उनका कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।

संस्था के संस्थापक भी डरे
बागेश्वर धाम सरकार पर आस्था रखने वाले लोगों का कहना है कि उक्त संस्था के संस्थापक डर गए हैं। इसलिए वह बागेश्वर धाम सरकार की चुनौती को स्वीकार नहीं कर पाए और बागेश्वर धाम सरकार के बुलाने और टिकट के पैसे देने की बात कहे जाने के बाद भी 20 और 21 जनवरी को उनके दिव्य दरबार में कोई भी नहीं पहुंचा। क्यूंकि बागेश्वर धाम सरकार की दिव्य शक्ति से अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति डर गई है। वहीं पिछले दो दिनों से अपनी सभा में दिव्य दरबार लगाने के बाद आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ये कह चुके है कि अब अगली बार वे ऐसे किसी भी लोगों की चुनौती का जवाब नहीं देंगे।

 

Exit mobile version