सभी खबरें

हाथरस मामले पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस को "दलित" की चिंता नहीं "दल हित" की चिंता है।

हाथरस मामले पर बोले नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस को “दलित” की चिंता नहीं “दल हित” की चिंता है। 

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- हाथरस मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है,  इनको दलित की चिंता नहीं दल हित की चिंता है…जब भी किसी जाति की बात आती है तो आगे आ जाते है और हिंदुत्व की बात करे तो सांप्रदायिक-सांप्रदायिक चिल्लाने लगते हैं। वो चाहते हैं जातियों में देश बंटे। हाथरस एक संयोग नहीं एक प्रयोग था.. 

 बता दें कि हाथरस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमलावर हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पीड़िता के घर भी पहुंचे

 वही आज हाथरस मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है. 

हाथरस मामले पर आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है.आरोपी संदीप, रामू, रवि, लवकुश ने हाथरस एसपी को चिट्ठी लिख कर खुद को बेक़सूर बताया है. उनका कहना है कि उस दिन लड़की की पिटाई लड़की की माँ और भाई ने की थी, आरोपी ने ये भी बताया है कि लड़की से दोस्ती और फ़ोन पर बात करने की वजह से लड़की को पीटा गया था. 

 आरोपियों के इस बयान के बाद पुलिस टीम सकते में आ गई है. बता दे कि लगातार आरोपी यह बात कह रहे हैं कि उन्होंने गैंगरेप की घटना को अंजाम नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ एसआईटी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया है कि पीड़िता की जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई हैं…. 

 अब देखना होगा कि इस मामले पर और कितने बड़े खुलासे सामने आएंगे. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले पर सीबीआई जांच करने की बात कही है. और यह पूरा केस  सीबीआई के हाथ सौंप दिया है.

 आरोपियों का कहना है कि उन्होंने पीड़िता के साथ कुछ भी गलत नहीं किया उसकी मां और भाई के पीटने से उसकी मौत हुई है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button