मैहर :- कोरोनावायरस को लेकर चिंतित नहीं सीमेंट प्लांट
मैहर कोरोना वायरस महामारी को लेकर चिंतित नही सीमेंट प्लांट
मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट:- कोरोना महामारी के संक्रामण भय से जूझ रहे लोग,मैहर के सीमेंट प्लांटो के मैनेजमेंट द्वारा क्यो कोई व्यवस्था नही.
मैहर क्षेत्र में तीन बड़े सीमेंट उद्योग लगे है बाहरी लोगों का भी निवास है उद्योगो के आस पास कई गांव लगे हुए है लेकिन कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए किसी भी गांव में इन उद्योगों द्वारा कोई भी इंतेजाम नही किये गये मदद के लिए सिर्फ प्रशासन ही आगे आ रहा है. क्या इन कंपनियों द्वारा कोई व्यवस्था सिर्फ कागजो पर की जाती है? अगर इन सीमेंट प्लांट के जिम्मेदार अपने प्रभावित क्षेत्रों में ध्यान दे या कोरोना जांच, बचाव,सुझाव,मास्क वितरित करे तो निश्चित ही क्षेत्र के गरीब वर्ग को बहुत बड़ी मदद मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ देखने को नही मिल रहा है प्रशासन के साथ ऐसी बड़ी बड़ी संस्था अगर साथ आये तो ऐसी महामारी के बचाव के लिए इंतेजाम आसानी और सरलता से हो जायेगे,और इसका परिणाम भी सबके लिए मददगार साबित होगा, वैसे तो अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा तो कागजो पर करोड़ो का खर्च दिखाया जाता है।
जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि जिले की बड़ी छोटी सभी प्रकार की संस्थायों का आवाहन करें कि अपने कार्यक्षेत्र में गरीब जनों की मदद करें जन जागरूकता फैलाये,प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।
विशेष रूप से सभी संस्थाएं जितना हो सके मास्क सेनेटाइजर वितरित करें |