भोपाल : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रण तेज हो चुका है। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को जबकि दूसरे चरण का 13 जुलाई को होगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इसी बीच भाजपा ने जून महीने की प्लानिंग के तहत 26 से लेकर 30 जून तक के कार्यक्रम तय किए हैं।
तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 26 जून से भाजपा का जनसंपर्क महाअभियान शुरू होगा। पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम के साथ जनसंपर्क महा अभियान शुरू होगा। ये अभियान 26 और 27 जून दो दिन तक चलेगा। इसके बाद पार्टी 29 और 30 जून को विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन करेगी। पार्टी के ये दोनों कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित किए जाएंगे। इनमें पार्टी के छोटे से लेकर बड़े तक सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे।
वहीं, दूसरी तरफ सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत दिग्गज नेता निकायों में प्रचार पहले ही शुरू कर चुके है। इसके अलावा भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए अपना स्लोगन भी जारी किया है। ”बूथ जीतेगी भाजपा जीतेगी।