भोपाल : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस ने एक बार फिर तंज कसा है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर उन्हें आड़े हाथों लिया है।
केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा की – टाइगर को उसके कोर एरिया (ग्वालियर) में ही घेर लिया, दहाड़ खत्म हुई! भोपाल से दिल्ली तक मिमीया (रो) रहा है, मप्र के सभी 16 इलाकों में टाइगर का आतंक पूरी तरह समाप्त! उसे अब आज अपने घर की याद सता रही है! “उसूलों पर आंच आये तो टकराना जरूरी है,जिंदा हों तो फिर जिंदा नज़र आना जरूरी है”
दरअसल, भाजपा ने ग्वालियर महापौर के लिए नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक सुमन शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सुमन शर्मा को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा।
केके मिश्रा ने आगे कहा सिंधिया कहते थे टाइगर अभी जिंदा है। लेकिन तमाम पॉलिटिकल बारगेनिंग करने के बाद भी सिंधिया अपने एक भी समर्थक को महापौर का टिकट नहीं दिला पाए। यहां तक कि सिंधिया के गृह जिले ग्वालियर में भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उन पर भारी पड़ते नजर आए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी, अब उन्हें बीजेपी में अपनी असली जगह मालूम पड़ रही है। भाजपा ने टाइगर को पिंजरे में बंद कर दिया है। अब देखते हैं की टाईगर अपने अस्तबल में कब तक रहता है।
मिश्रा ने कहा कि जिस पार्टी में वह गए हैं वह यूज एंड थ्रो करने वाली पार्टी है और टाइगर भी यूज एंड थ्रो हो गया है।